हमास और इज़रायल के बीच जारी खूनी जंग अब खत्म होने की ओर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाज़ा में शांति लाने के लिए 20 सूत्रीय गाज़ा पीस प्लान पेश किया है, जिस पर दुनिया भर की नज़रें टिकी हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक पहल का खुलकर स्वागत किया और भारत का पूरा समर्थन देने की घोषणा की। भारत के साथ-साथ कतर, जॉर्डन, यूएई, सऊदी अरब, तुर्किये, मिस्र और पाकिस्तान जैसे मुस्लिम देशों ने भी ट्रंप की कोशिश को सराहा है। क्या यह योजना गाज़ा में स्थायी शांति ला पाएगी? देखिए पूरी रिपोर्ट। <br /> <br />#TrumpPeacePlan #GazaWar #IsraelHamasConflict #PMModi #MiddleEastPeace #GazaUpdate #TrumpPlan #IndiaSupportsPeace #IsraelHamasWar #BreakingNews<br /><br />~HT.96~
